Bihar News : पटना में अलग-अलग हादसे में तीन लोगों की मौत, विरोध में लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा


घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना में शुक्रवार को अलग-अलग हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटनापंडारक थाना इलाके की है। इसमें नजदीक सड़क पार कर रही एक महिला को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इसमें महिला की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पटना पंडारक मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पंडारक थाने की पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर मामला शांत कराया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दी है। पंडारक थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क पार करने के दौरान प्रमिला देवी 60 वर्ष अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
नाराज लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया
वहीं दूसरी घटना पटना के खुसरूपुर थाना के खिरोधरपुर के समीप पटना बख्तियारपुर स्टेट हाईवे पर हुई। जब एक वाहन ने मोटरसाइकिल सवारी युवक को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। मृतक की पहचान पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के दरियापुर उसफा गांव निवासी देवेंद्र प्रसाद साव के 27 वर्ष से पुत्र सत्य प्रकाश उर्फ छोटू के रूप में हुई है। घटना के बाद नाराज लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया।
ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
परिजनो ने बताया कि सत्य प्रकाश खुसरूपुर पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड सेंटर में एक निजी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। शुक्रवार की सुबह काम करने के लिए खुसरूपुर जा रहे थे तभी अचानक खिरोधरपुर के पास एक गाड़ी की चपेट में आ गए। वहीं तीसरी घटना पटना बख्तियारपुर रेलखंड के फतुहा के नजदीक हुई है। जब ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद फतुहा जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक ट्रेन से कटकर मौत हुई युवक की पहचान नहीं हो सकती थी।