Published On: Thu, Dec 5th, 2024

Bihar News: नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय मुक्केबाजी में सोनम ने जीता सिल्वर मेडल, गांव में खुशी का माहौल


Bihar News Sonam of Saharsa won silver medal in national boxing held in Noida

सोनम ठाकुर ने जीता सिल्वर मेडल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के सहरसा में कहरा प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर निवासी श्याम ठाकुर की पुत्री सोनम ठाकुर ने मुक्केबाजी में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर जीत कर गांव और जिले का नाम रोशन की है। हजारीबाग डीएवी स्कूल की 11वीं की छात्रा सोनम ने बीते दो दिसंबर से चार दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाजी में सिल्वर मेडल जीती है।

Trending Videos

सोनम की सफलता पर परिजनों के साथ-साथ गांव के लोग अपनी गांव की बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि अपना निजी व्यवसाय कर पिता श्याम ठाकुर ने हजारीबाग में रहकर सोनम और पुत्र सनी ठाकुर को एक तरफ अच्छी शिक्षा दे रहे हैं तो दूसरी तरफ खेल के प्रति दोनो की दिलचस्पी देखकर उस तरफ भी उसे बढ़ा रहे हैं, जिसका परिणाम सामने आ रहा है।

एक तरफ पुत्री राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर जीत कर परिवार का मान बढ़ा रही है तो दूसरी तरफ पुत्र सनी ठाकुर अंडर 19 क्रिकेट मैच खेलने जाने वाला है। सनी का चयन हो चुका है। सोनम ने बताया कि वह साल 2021 में नौवीं क्लास में इंटर स्कूल क्लस्टर मैच खेली तो उसे गोल्ड मेडल मिला था, जिसके बाद उसका चयन स्टेट लेवल मैच के लिए हुआ। जहां उसने सिल्वर मेडल जीता था।

दूसरे साल यानी वर्ग दस में भी वह इंटर स्कूल क्लस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया। उस साल भी क्लस्टर मैच में गोल्ड मेडल और स्टेट लेवल में सिल्वर मेडल मिला। इस बार नेशनल मैच में पहली मैच जीती तो सिल्वर मेडल मिला। जबकि दूसरी मैच वह हार गई। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बिहार, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, राजस्थान के खिलाड़ी भाग ले रहे थे। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>