Bihar News: नीतीश सरकार के मंत्री सड़क हादसे में घायल; बॉडीगार्ड के साथ टहल रहे थे, ऑटो ने मारी टक्कर
मंत्री रत्नेश सदा को गंभीर चोटें आई हैं।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार सरकार के मधनिषेध विभाग के मंत्री रत्नेश सदा को तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। इसमें मंत्री रत्नेश सदा और उनके चार बॉडीगार्ड घायल हो गए। मंत्री समेत पांचों लोगों का इलाज चल रहा है। घटना महिषी प्रखंड क्षेत्र के जलई थाना क्षेत्र के बलिया सिमर की है। मंत्री नये साल के पहले दिन अपने पैतृक गांव में टहल रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आ गए। आननफानन में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर सिविल सर्जन डॉ केके मिश्रा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप झा समेत कई आलाधिकारी पहुच कर उनका हाल जाना।