{“_id”:”6776be7a7262f881d8088d62″,”slug”:”bihar-firing-took-place-in-nalanda-two-miscreants-were-caught-by-mob-five-people-had-reached-utensils-shop-2025-01-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: नालंदा में हुई फायरिंग…दो बदमाश चढ़े भीड़ के हत्थे, बर्तन की दुकान पर पहुंचे थे पांच लोग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आरोपी गिरफ्तार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा जिले में बिहार थाना क्षेत्र के मुरौरा गांव में गुरुवार को हुई फायरिंग की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी। इस घटना में दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुरौरा गांव में रहने वाले राहुल कुमार की बर्तन की दुकान पर पांच बदमाश आए थे। इन बदमाशों में बिन्द थाना क्षेत्र निवासी जयपाल यादव और मानपुर थाना क्षेत्र निवासी राहुल कुमार भी शामिल थे। दुकानदार से किसी बात को लेकर इन बदमाशों का विवाद हो गया और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। दहशत फैलाने के लिए इन्होंने फायरिंग भी की।
भीड़ ने दो बदमाशों को पकड़ा
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और भाग रहे दो बदमाशों को पकड़ लिया। भीड़ ने इन दोनों बदमाशों की जमकर धुनाई की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
दुकानदार राहुल कुमार ने पांचों बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने जयपाल की जेब से एक कारतूस बरामद किया है। पुलिस अन्य फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंची होती तो बदमाश मॉब लिंचिंग का शिकार भी हो सकते थे।
सदर डीएसपी का बयान
सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अन्य फरार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।