Bihar News: नालंदा में संदिग्ध स्थिति में फंदे से लटका मिला युवक का शव, पांच महीने पहले ही हुई थी शादी


पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र के मिरदाहाचक गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंगलवार की सुबह सुनील चौधरी के बेटे सोनू कुमार (21) को अपने घर में पंखे से लटका हुआ पाया गया। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शी बलराम पासवान ने बताया कि सुबह जब हमने मोटरसाइकिल हटाने के लिए आवाज दी, तो कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा अंदर से बंद था। जब एक पड़ोसी छत के रास्ते अंदर गया तो उसने यह दृश्य देखा।
बताया जा रहा है कि यह घटना और भी चिंताजनक इसलिए है, क्योंकि सोनू की शादी महज पांच महीने पहले ही हुई थी। उसकी पत्नी कुछ दिन पहले ही मायके गई थी, वह घर में अकेले था। घटना के बाद मृतक के घर के पास गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई और स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
इधर, हरनौत थाना अध्यक्ष मोहम्मद अबू तालिब अंसारी ने बताया कि हमने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है, लेकिन अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। मृतक के ससुराल वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।