Bihar News: नालंदा में जमीन विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार


मृतक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा जिले में अस्थावां थाना क्षेत्र के संदा पुल के समीप सोमवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी स्वर्गीय सरयुग पासवान के (60) वर्षीय पुत्र इंदल पासवान के रूप में हुई है।
मृतक के पुत्र रंजीत पासवान ने बताया कि वे अपने पिता के साथ बिहार शरीफ से दवा लेकर गांव लौट रहे थे। इसी बीच पूर्व से घात लगाए दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनके पिता को गोली मार दी। शोर मचाने पर बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल इंदल पासवान को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जमीन विवाद है कारण
रंजीत पासवान ने आरोप लगाया है कि तीन दिन पहले गांव में जमीन के विवाद को लेकर कुछ लोगों से उनकी कहासुनी हुई थी। इस मामले में उन्होंने अस्थावां थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। उनका मानना है कि इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने उनके पिता की हत्या कर दी। उसने एक आरोपी को पहचान भी लिया है। अस्थावां थानाध्यक्ष लालमुनि ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है।