Published On: Fri, Aug 9th, 2024

Bihar News : नालंदा में छात्र की लाश मिली, परिजन बोले- गांव के लड़के बुलाकर ले गए थे, पीट-पीटकर मार डाला


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नालंदा
Published by: आदित्य आनंद

Updated Fri, 09 Aug 2024 11:33 AM IST

थानेदार रोशन कुमार ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। 


Bihar News: Dead body of student found in Nalanda, family members said - village boys had called and taken him

घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


नालंदा में एक किशोर की लाश मिली है। परिजनों का आरोप हे कि गांव के कुछ लड़कों ने मिलकर दीपकर की हत्या कर दी है। घटना बिन्द थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरंगा गांव के समीप चिमनी भट्ठी के पास की है। मृतक की पहचान नौरंगा गांव निवासी राजेश उर्फ राजू केवट के पुत्र दीपक कुमार (15) के रूप में की गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। 

Trending Videos

दीपक के चाचा गोरेलाल ने बताया कि गुरुवार की रात 8:00 बजे के करीब कुछ लड़के दीपक को बुलाकर घर से ले गए थे। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन की गई बावजूद दीपक का कहीं अता-पता नहीं चल सका। सुबह जब गांव की महिलाएं शौच के लिए चिमनी भट्टा की तरफ गई तो मिट्टी की ढेर पर दीपक के शव को पड़ा हुआ देखा, तब जाकर घटना का खुलासा हुआ। शव मिलने की सूचना जैसे ही परिवार वालों को मिली वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और चीख पुकार मच गई। किशोर के गले में काला निशान है। और शरीर पर भी चोट के निशान है। जिससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि गला दबाकर और पीट&पीट कर उसकी हत्या की गई है। पास में ही एक कलम भी बरामद किया गया है। शरीर पर कलम से वार के निशान भी है। वहीं हत्या के पहले बदमाशों से दीपक की झड़प भी हुई है। शरीर पर जगह-जगह मिट्टी लगा हुआ है। 

प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या की चर्चा

परिजनों का कहना है कि दीपक कुमार पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था। वह बिन्द हाइ स्कूल के नौवीं क्लास का छात्र था। दीपक के पिता राजेश, चेन्नई में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। बेटे की मौत की सूचना पर वे घर लौट रहे हैं। वहीं चर्चा है कि प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या की गई है। चिमनी भट्ठा के पास शव मिलने की खबर जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली बिन्द थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे जांच में जुट गए हैं। थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। शरीर पर चोट और गले में काला निशान है। प्रथमदृष्टया पीट पीट कर हत्या प्रतीत हो रही है। एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>