Published On: Wed, Jul 17th, 2024

Bihar News: नालंदा में घर के बाहर खेल रहे बच्चे को लगी गोली, इलाज के लिए किया गया हायर सेंटर रेफर


Bihar News: A child playing outside house in Nalanda was shot, referred to a higher center for treatment

अस्पताल में इलाजरत घायल बच्चा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नालंदा में बुधवार को घर के बाहर खेल रहा बच्चा गोली लगने से जख्मी हो गया। मामला नूरसराय थानाक्षेत्र के जगदीशपुर तियारी गांव का है। घायल बच्चे की पहचान विपिन रविदास के दस वर्षीय बेटे दीपक कुमार के रूप में हुई है। जख्मी हालत में बच्चे को इलाज के लिए नूरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Trending Videos

 

जख्मी बच्चे के परिजन ने बताया कि गांव में दूसरे पक्ष के दो भाइयों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। वे लोग कुछ दूरी पर पीपल के पेड़ के छांव में बैठे हुए थे। जहां कुछ बच्चे भी खेल रहे थे। कलम गोप अपने भाई से झगड़ा कर रहा था। इसी बीच घर से हथियार निकाल कर फायरिंग करने लगा। उन लोगों को भी वहां से भाग जाने की धमकी दी और गाली गलौज करते हुए फायरिंग कर दी। इसी दौरान एक गोली दीपक कुमार के दाएं पैर में आकर लग गई, जिससे वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा। उन्होंने बताया कि कलम यादव द्वारा करीब पांच राउंड फायरिंग की गई।

 

इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि जानबूझकर भीड़ की तरफ कलम यादव द्वारा फायरिंग की गई।

 

वहीं, इस मामले में नूरसराय थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर कलम यादव और उसके भतीजे में विवाद हो रहा था। इसी बीच कलम यादव द्वारा गोली चला दी गई, जिसमें एक बच्चे को गोली लग गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुट गई है। चाचा और भतीजा दोनों फरार हैं। बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>