Published On: Sat, Jan 4th, 2025

Bihar News: नशे की हालत में पकड़ाए दो पुलिस पदाधिकारी निलंबित, मधेपुरा एसपी ने की कार्रवाई, मचा हड़कंप


bihar news bihar police inspector and Constable suspended for drunkenness alcohol in madhepura sp takes action

पीटीसी वासिद खान, एसआई मनोज कुमार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मधेपुरा में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। शराब पीने के आरोप में एक एसआई और एक पीटीसी (सिपाही) को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसपी के इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दरअसल, तीन जनवरी की रात में एसपी संदीप सिंह ने गुप्त सूचना पर गम्हरिया थाने का औचक निरीक्षण किया था।

Trending Videos

निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में लगाए गए दो पुलिस पदाधिकारी पीटीसी मो. वासिद खान एवं एसआई मनोज कुमार नशे की हालत में पाए गए। ब्रेथ एनेलाइजर से जांच किए जाने पर दोनों के शराब पीने की पुष्टि की गई। दोनों के विरुद्ध गम्हरिया थाना में अप्राथमिकी दर्ज कर करते हुए गिरफ्तार किया गया। साथ ही दोनों पुलिस पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

शुक्रवार की रात में नशे की हालत में पकड़ाए जाने पर पहले ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच की गई। फिर सदर अस्पताल में ब्लड सैंपल लेकर जांच की गई। इसके बाद रातभर दोनों गिरफ्तार पुलिस पदाधिकारी सदर थाना के हाजत में रहे। शनिवार को दाेपहर बाद दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

दूसरी तरफ एसपी के इस कार्रवाई की हर ओर चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि शराब पकड़ने वाली पुलिस ही जब इस तरह शराब का सेवन करेगी तो शराबबंदी कैसे सफल कैसे सफल हो पाएगी। इसलिए तो बिहार में शराबबंदी के बावजूद लोगों को आसानी से शराब मिल जाती है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>