Published On: Fri, Aug 9th, 2024

Bihar News: नवादा से लापता हुईं दो बहनें पिछले नौ दिन से गायब, अभी तक नहीं मिला सुराग, परिजन परेशान


Bihar: 2 sisters missing from Nawada have been missing for last 9 days, no clue has been found yet

नवादा से गायब हुईं दोनों बहनें
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


नवादा जिले के पकरीबरावां से पिछले नौ दिनों से रहस्यमयी ढंग से गायब दो बहनों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पीड़ित परिजन दोनों बेटियों की सकुशल बरामदगी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पकरीबरावां थानाक्षेत्र स्थित हनुमाननगर मोहल्ले से बाजार गई दो बहनें रहस्यमयी ढंग से लापता हो गईं थी। गायब दोनों लड़कियां आपस में ममेरी-फुफेरी बहन बताई जा रही हैं, जो 30 जुलाई से गायब हैं।

Trending Videos

इसे लेकर परिजनों ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। साथ ही परिजनों ने एसपी से मिलकर दोनों बहनों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। वहीं, पिछले नौ दिनों से लापता दोनों बहनों को लेकर परिवार में दहशत का माहौल है कि कहीं किसी प्रकार की अनहोनी न हो जाए।


 

पीड़ित परिजन पप्पू कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी गणिता देवी के भाई नालंदा जिले के रहुई थानाक्षेत्र के पेशोर गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह पटना में रह रहे हैं। उनकी बेटी पिछले तीन महीने से पकरीबरावां में मेरे साथ रह रही थी। दोनों बहनें किसी काम से घर से पकरीबरावां बाजार गईं थी। उसके बाद से दोनों का कहीं कोई अता-पता नहीं चल सका है। दोनों को गायब हुए अब नौ दिन हो गए हैं। वहीं, दोनों परिवार के अभिभावकों का रो-रो कर बुरा हाल है।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गायब दोनों बहनों की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों बहनों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस दोनों बहनों की तलाश में जुट गई है। इधर, दो बहनों के अचानक से गायब होने पर इलाके में हड़कंप मच गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>