Bihar News: नवादा में सकरी नदी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों ने अत्यधिक बालू खनन को ठहराया जिम्मेदार
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के जमुआवां गांव के सकरी नदी में बालू खनन इलाके में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान जमुआवां गांव निवासी सुखदेव प्रसाद यादव के बेटे राजकुमार यादव के रूप में की गई है। राजकुमार यादव जमुआवां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार के भाई थे।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर बाद राजकुमार यादव अपने गांव से सकरी नदी के रास्ते देवन पुरा की ओर जा रहे थे। नदी में बनी गहरी खाई में डूबकर वह गायब हो गए। परिजनों और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत की, लेकिन कई घंटों तक राजकुमार का शव नहीं मिल सका। पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की। एनडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया, लेकिन शुक्रवार के दिन ग्रामीणों ने ही युवक का शव नदी में उतराता हुआ बरामद कर लिया।
शव मिलने के बाद परिजनों की चीख-पुकार से पूरा गांव गमगीन हो गया। परिजनों का आरोप है कि अत्यधिक बालू खनन के कारण ही यह हादसा हुआ है। मृतक के चाचा कुलदीप यादव ने बताया कि राजकुमार के दांत में दर्द था। इसे लेकर वह कादिरगंज थाना क्षेत्र के देवनपुरा गांव में दांत का इलाज करवा रहा था। दवाई लाने के लिए नदी पार करते समय वह गहरे गड्ढे में गिर गया और डूबकर उसकी मौत हो गई।
कुलदीप यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध बालू खनन के कारण नदी में कई जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। कहीं-कहीं पानी इतना गहरा हो गया है कि एक ट्रक भी डूब सकता है। इसी कारण राजकुमार यादव डूब गया और उसकी जान चली गई। घटना के 12 घंटे बाद मृतक का शव पानी में उतराता हुआ मिला, जिसे देखकर गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रभारी श्रवण कुमार राम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पानी में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। परिजनों के आरोप की जांच की जाएगी। फिलहाल, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।