Bihar News: नवादा में कुछ युवकों ने मुहर्रम जुलूस में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, तीन लोग गिरफ्तार


मुहर्रम जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराते कुछ युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नवादा जिले के धमौल थाना के धमौल बाजार में रविवार की शाम दूसरे देश फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने का मामला सामने आया है। इस सूचना पर पुलिस ने तीन लोगों को दूसरे देश के झंडे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि रविवार की शाम सात बजे बिना लाइसेंस के धमौल बाजार में एक छोटा जुलूस निकाला गया था। उसमें दूसरे देश का झंडा लहराया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है।
गौरतलब है कि मुहर्रम जुलूस के दौरान कुछ युवाओं के द्वारा इस तरह की हरकत की गई है। जिले में 17 और 18 जुलाई को मुहर्रम मनाया जाएगा। पुलिस मुहर्रम को लेकर काफी सतर्क है।