Bihar News: नवादा में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, लगातार बारिश से जिले में बढ़ी परेशानी


जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
पहला मामला नवादा के पकरीबरावां प्रखंड के बरेव बीघा गांव का है। जहां तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की पहचान भागीरथ यादव के वोपुत्र 39 वर्षीय राजेश यादव के रूप में की गई है।
राजेश यादव अपने घर के जानवर को लेकर जा रहा था, तभी तेज बारिश आना शुरू हो गई। अपने आप को बचाने के लिए राजेश यादव ने एक पेड़ का सहारा ले लिया और पेड़ के नीचे आकर बैठ गया था। तभी तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से राजेश यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं जब स्थानीय लोगों की नजर राजेश यादव पर पड़ी तो तुरंत उसके शव को उठाकर अस्पताल में पहुंचाया गया।
वहीं दूसरी घटना रोह प्रखंड के महकार गांव की है। जहां खेत में काम करने के दौरान एक महिला की मौत हो गई है। मृतक महिला की पहचान सुदामा यादव के 48 वर्षीय पत्नी लीला देवी के रूप में किया गया है। मृतक के पुत्र सुभाष कुमार ने बताया कि मेरी मां खेत में मूंग तोड़ रही थी, तभी तेज बारिश आ गई और इस दौरान मां खेत से बाहर नहीं निकली और तभी आकाशीय बिजली गिरने से मेरी मां की खेत में ही मौत हो गई है।
जैसे ही स्थानीय लोगों की नजर मेरी मां पर पड़ी तुरंत सभी लोग दौड़कर मेरी मां को उठाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों के द्वारा उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही रोह पुलिस के द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।