{“_id”:”6759ac0a7174640a2001f006″,”slug”:”bihar-news-body-of-a-youth-found-in-a-newly-constructed-house-in-purnea-family-members-allege-murder-2024-12-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: नवनिर्मित मकान में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
परिजनों ने विक्कू की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र के लालछौनी गांव में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में नवनिर्मित मकान में फंदे से लटका हुआ पाया गया। मृतक के परिजनों ने इस मौत को आत्महत्या का रूप देने के प्रयास के रूप में देखा और हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान विक्कू कुमार (22) के रूप में हुई है, जो दिवंगत कमल सिंह का बेटा था। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक की पत्नी के प्रेमी और दो पड़ोसियों ने उसकी हत्या की और उसे फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का रूप दिया।
Trending Videos
मृतक के बड़े भाई चंदन कुमार ने बताया कि विक्कू कुमार की शादी करीब एक साल पहले आजोकुप्पा गांव की एक महिला से धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक था, लेकिन कुछ महीनों बाद पत्नी ने अभिषेक कुमार नामक युवक के साथ भागने का फैसला किया। इस घटना के बाद विक्कू ने पत्नी को वापस लाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद विक्कू को उसके पड़ोसी हरिनंदन और टिंकू सहित कुछ अन्य युवकों ने पंजाब ले जाने के लिए बहलाया और वे विक्कू को पटना जक्शन भी लेकर गए थे। हालांकि ट्रेन छूट जाने के कारण वे वापस लौट आए थे।
मृतक के भाई का कहना है कि मंगलवार रात तक विक्कू इन तीनों के साथ था। बुधवार सुबह जब वह नवनिर्मित मकान में पहुंचे तो विक्कू का शव फांसी से लटका हुआ मिला। चंदन कुमार ने यह भी कहा कि अगर विक्कू ने खुद से फांसी लगाई होती तो उसके पैर जमीन से नहीं सटे होते और न ही मकान में लगे बांस गिरते। उनका आरोप है कि हरिनंदन, टिंकू और विक्कू की पत्नी के प्रेमी ने पहले विक्कू का गला दबाकर उसकी हत्या की। फिर बाद में उसे फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का रूप दे दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि फिलहाल परिजनों ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। लेकिन आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।