Bihar News: नर्सिंग की छात्रा का फंदे से लटका शव मिला, प्रेम प्रसंग में खुदकुशी की आशंका; जांच में जुटी पुलिस


पुलिस मामले की हर पहलू से कर रही जांच
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना के फुलवारी शरीफ के गोविंदपुर गांव में किराए के एक मकान में रह रही नर्सिंग की छात्रा डॉली कुमारी (19) का शव पंखे से लटका हुआ मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मोतिहारी के मननपुर गांव की निवासी डॉली अपनी सहेली के साथ किराए के मकान में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। हाल ही में छठ पूजा के लिए वह अपने घर गई थी और दो दिन पहले ही वापस लौटी थी।
प्रेम प्रसंग में खुदकुशी की संभावना
फुलवारी शरीफ थाना के सब-इंस्पेक्टर गोपाल मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। आसपास के लोगों और मकान मालकिन से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने यह संभावना जताई है। हालांकि, घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे मामले को लेकर संदेह बना हुआ है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया। पुलिस ने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
सदमे में मृतका का परिवार
मृतका के पिता विनय कुमार शर्मा, जो मोतिहारी में खेती का काम करते हैं, को इस घटना की जानकारी दी गई है। परिवार गहरे सदमे में है। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके।