Bihar News: नदी से बाइक के साथ युवक का शव बरामद, ससुराल जाने के दौरान हुआ हादसा
नदी से बाइक निकालते लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा जिले के बिन्द थानाक्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में युवक की नदी में गिरने से मौत हो गई। यह घटना ब्रह्मस्थान मदनचक खंधा इलाके में घटी। जहां शेखपुरा जिला के बरबीघा थानाक्षेत्र के खोजागाछी निवासी मनीष कुमार (34) की बाइक अनियंत्रित होकर 30 फीट नीचे पानी से भरी गोइठवा नदी के सहायक भाग में गिर गई। हादसे में मनीष कुमार की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मनीष कुमार सूरत में मजदूरी करते थे और छठ पर्व के मौके पर अपने गांव लौटे थे। अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराने के लिए वे गांव आए थे। वह मंगलवार की शाम अपनी ससुराल पटना जिले के बेलछी थानाक्षेत्र के मसथु गांव जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बेनार-सकसोहरा मुख्य मार्ग पर दो मुहा पुल के पास, घुमावदार सड़क पर बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधे नदी में जा गिरी। स्थानीय लोगों का मानना है कि तेज रफ्तार और मोड़ के कारण मनीष अपनी बाइक पर नियंत्रण खो बैठे, जिससे यह हादसा हुआ।
गांव के लोग जब बुधवार की सुबह शौच के लिए नदी किनारे पहुंचे, तो उन्होंने पानी में एक शव तैरते हुए देखा। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बिन्द थाना अध्यक्ष रोशन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। शव के पास ही युवक की बाइक भी मिली, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हुई। पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर मनीष कुमार के परिवार को सूचित किया।
बिन्द थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है, ताकि घटना के कारणों का सही-सही पता चल सके। इस घटना से मनीष के परिवार में गम का माहौल है। एक बेटे और एक बेटी के पिता मनीष का यूं असमय जाना उनके परिवार के लिए बहुत बड़ा आघात है। छठ पर्व के शुभ अवसर पर इस दुखद घटना से गांव में मातम का माहौल छा गया है और ग्रामीण भी शोक संतप्त हैं।