Bihar News : नदी किनारे ही थी खाई, उतरते ही जान पर बन आई; एक ही परिवार के चार गंडक में डूबे
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News : नदी किनारे ही थी खाई, उतरते ही जान पर बन आई; एक ही परिवार के चार गंडक में डूबे Bihar News : Four brothers died to drown in river near ditch in Begusarai, bihar police](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/19/bihar-news-four-brothers-died-to-drown-in-river-near-ditch-in-begusarai-bihar-police_049b881067686d0654d73fdac40a7b47.jpeg?w=414&dpr=1.0)
रोते-बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बेगूसराय में गंडक नदी में चार भाईयों की डूबने से मौत हो गई। घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर गंडक नदी घाट की है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सभी किशोर एक ही परिवार के सदस्य हैं और आपस में रिश्तेदार थे। मृतकों की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के पानापुर वार्ड नम्बर तीन निवासी बबलू साह का पुत्र अमन कुमार (13), जगदीश साह का पुत्र राकेश कुमार (10), अर्जुन शाह का पुत्र दीपांशु कुमार (12)और फेको साह का पुत्र दिलखुश (12) के रूप में की गई है।
स्थानीय मछुआरे कर रहे हैं लड़कों की तलाश
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि चारों लड़के साइकिल पर सवार होकर गंडक नदी में स्नान करने गये थे। स्नान करने के क्रम में सभी गहरे पानी में चले गए, जिससे सबों की डूबने से मौत हो गई। घटनास्थल पर हरेराम साह ने बताया कि इस घटना में उनका पोता डूब गया है।। वहीं एक महिला का कहना है कि घटना में उनका तीन पोता और एक भतीजा डूब गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में रोना-चीखना शुरू हो गया। परिजन और ग्रामीण तुरंत दौड़ कर नदी किनारे पहुंचे और स्थानीय मछुआरों की मदद से उनकी खोजबीन शुरू हो गई। परिजनों का कहना है कि डूबने वाले चारों लड़कों की उम्र लगभग दस से तेरह साल के बीच है। घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। घटना के बाद परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है।
प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश
स्थानीय मछुआरों के द्वारा इन तीनों को खोजकर पानी से बाहर निकाल लिया गया, जबकि दिलखुश का शव अब तक बरामद नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों में इस बात का आक्रोश भी है। उनका कहना हैं कि ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष के साथ-साथ अंचल अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन एस डीआर एफ की टीम नहीं पहुंच पाई। स्थानीय मछुआरों और ग्रामीणों की मदद से तीन लड़कों के शव को बाहर निकाला गया, लेकिन चौथे का शव अब तक बरामद नहीं हो पाया है।