{“_id”:”6772c2dc9d6bc48ebc05f5d0″,”slug”:”muzaffarpur-fake-liquor-was-being-made-to-be-consumed-on-new-year-mini-factory-busted-many-brands-goods-2024-12-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: नए साल पर खपाने को बनाई जा रही थी नकली शराब, मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़; कई ब्रांड का सामान बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नकली विदेशी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के गरहा थाना क्षेत्र के सूर्याही गांव में नकली विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने एक मकान में छापामारी कर शराब निर्माण के लिए उपयोग की जा रही भारी मात्रा में सामग्री जब्त की। इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Trending Videos
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि सूर्याही गांव में एक मकान में अवैध रूप से नकली शराब का निर्माण किया जा रहा है। नए साल के मौके पर बड़ी मात्रा में शराब की सप्लाई की योजना थी। इस सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (नगर-2) विनीता सिन्हा के नेतृत्व में छापामारी की गई। इस मौके पर शराब निर्माण में उपयोग होने वाली कई सामग्री, जैसे स्प्रिट, बोतल, ढक्कन, पैकिंग मशीन, अल्कोहल मीटर और विभिन्न ब्रांडों के रैपर तथा स्टिकर बरामद किए गए।
शराब निर्माण का भंडाफोड़
पुलिस को मकान के भीतर शराब बनाने के सभी उपकरण व्यवस्थित रूप से रखे मिले। छापामारी के दौरान 10 लीटर स्प्रिट, 50 लीटर तैयार नकली शराब और शराब निर्माण की अन्य सामग्री जब्त की गई। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो स्थानीय निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लाल बाबू सहनी और शिवचंद्र सहनी के रूप में हुई है। दोनों पिता-पुत्र हैं और सूर्याही गांव के निवासी हैं।
नकली शराब का ब्रांडेड कवर
पुलिस ने बरामद सामग्रियों में विभिन्न नामी ब्रांडों के नकली कवर, रैपर और स्टिकर भी पाए। इनका उपयोग नकली शराब को असली विदेशी शराब का रूप देने के लिए किया जा रहा था। वहीं, अनुमंडल पुलिस अधिकारी (नगर-2) विनीता सिन्हा ने बताया कि नए साल के मद्देनजर जिले में अवैध शराब निर्माण और तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि आरोपी नए साल के अवसर पर बड़ी मात्रा में नकली विदेशी शराब बाजार में उतारने की तैयारी में थे। मामले की जांच जारी है और अन्य फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
गरहा थाना पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापामारी जारी है। पुलिस को संदेह है कि इस अवैध धंधे में एक बड़ा नेटवर्क शामिल है। नकली शराब बनाने का यह अड्डा स्थानीय बाजार में बड़ी मात्रा में शराब पहुंचाने का केंद्र हो सकता है।