Bihar News: धार्मिक स्थल पर फहराया गया विशेष रंग का झंडा, तनाव का माहौल; बड़ी तादाद में तैनात हुआ पुलिस बल
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News: धार्मिक स्थल पर फहराया गया विशेष रंग का झंडा, तनाव का माहौल; बड़ी तादाद में तैनात हुआ पुलिस बल Bhagalpur: special color flag hoisted at religious place, large number of police force deployed amid tension](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/18/bhagalpur-special-color-flag-hoisted-at-religious-place-large-number-of-police-force-deployed-amid_eb92eefdbdcb6be406a6cebcf878916c.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
पुलिस इलाके में कर रही कैंप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भागलपुर जिले के ललमटिया थानाक्षेत्र में सोमवार को टमटम चौक स्थित एक धार्मिक स्थल पर विशेष रंग का झंडा फहराने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस घटना से दो समुदायों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए, भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने तुरंत संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी डॉ. के. रामदास, डीएसपी टू राकेश कुमार, नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह और ललमटिया थाना अध्यक्ष राजीव रंजन समेत कई अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस और शांति समिति के प्रयासों से तनाव को शांत कराया गया।
साजिश की जांच की जा रही
सिटी एसपी डॉ. के. रामदास ने बताया कि धार्मिक स्थल पर लगाए गए झंडे के पीछे की साजिश की जांच की जा रही है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है और क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पिछली घटना से जुड़ा मामला
जानकारी के मुताबिक, घटना की जड़ काली देवी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई एक घटना से जुड़ी है। बताया जा रहा है कि उस समय एक युवक ने धार्मिक स्थल की बाहरी दीवार पर चढ़कर विशेष रंग का झंडा फहराया था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य भर में हलचल मच गई थी। भागलपुर पुलिस ने उस समय त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इस बार भी पुलिस ने सख्ती से स्थिति को नियंत्रित किया और शांति बनाए रखने के लिए प्रयास किए।
स्थानीय प्रशासन और जनता की प्रतिक्रिया
पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने सराहना की है। वहीं, शांति समिति के सदस्यों ने सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की। फिलहाल, टमटम चौक पर स्थिति सामान्य है। लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस का कैम्प जारी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।