{“_id”:”673f3be5ad7230f187008d1f”,”slug”:”bihar-news-married-woman-fled-with-lover-leaving-behind-two-children-in-aurangabad-woman-father-lodged-fir-2024-11-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई महिला, पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, औरंगाबाद
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 21 Nov 2024 07:26 PM IST
दो बच्चों को छोड़ महिला प्रेमी संग फरार हो गई। फरार महिला के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के औरंगाबाद जिले में रफीगंज थाना के बलिगांव में दो बच्चों को छोड़कर महिला के प्रेमी संग फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में बलिगांव के 52 वर्षीय बैजनाथ पाल ने रफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उल्लेख किया है कि 27 वर्षीय मेरी पुत्री रूबी कुमारी का 2017 में झारखंड के चतरा जिला के हंटरगंज थाना के गंगटा गांव निवासी रामदेव पाल के पुत्र विजय पाल के साथ शादी हुई थी। मेरी पुत्री रूबी देवी अपने दो बच्चों के साथ विगत तीन माह से मेरे घर बलीगांव में रह रही थी। कुछ दिनों से मेरे घर के मोबाइल नंबर से वह किसी अनजान व्यक्ति से बातचीत करती थी।
अचानक मेरी पुत्री दोनों बच्चों को छोड़कर फरार हो गई है। मुझे आशंका है कि गया जिला के गुरुआ थाना क्षेत्र के गंगटी गांव निवासी धर्मेंद्र यादव ही मेरी बेटी को लालच देकर भगा ले गया है। क्योंकि पूर्व में भी मेरी बेटी से बात करता था। रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।