Published On: Fri, Nov 22nd, 2024

Bihar News: दो बच्चों के साथ मां की भी मौत; घर में सो रहा था परिवार, अचानक लगी आग, पिता की हालत गंभीर


Bihar: Two children and mother died in Bhagalpur; Four people burnt in house fire, father's condition critical

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


भागलपुर में भीषण अगलगी में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में महिला और उसके दो बच्चे भी शामिल हैं। वहीं महिला के पति की हालत गंभीर है। मायागंज अस्तताल में उसका इलाज चल रहा है। घटना पीरपैंती के अठनिया दियारा की है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस व फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिवार के चार लोग झुलस गए थे। इनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर रूप से झुलसे गौतम यादव को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

घर में रखे सारे सामान भी जलकर राख हो गए

पुलिस का कहना है कि अगलगी में महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं परिवार के मुखिया गौतम यादव को पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया है, यहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अगलगी के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कुछ लोगों से जानकारी ली जा रही है। अगलगी में घर में रखे सारे सामान भी जलकर राख हो गए। 

गौतम यादव अपने परिवार के साथ सो रहा था

स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार देर रात गौतम यादव अपने परिवार के साथ सो रहा था। इसी दौरान अचानक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी जद में ले लिया। परिवार के चारों लोगों इसकी चपेट में आ गए। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गौतम यादव को किसी तरह लोगों ने बचाकर अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना में गौतम यादव की पत्नी वर्षा देवी (29), बेटे आयुष (7) और बेटी ज्योति कुमारी (4) की झुलस कर मौत हो गई।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>