Bihar News : दो इंजीनियरों की हत्या के सभी आरोपी हुए दोषमुक्त, दिनदहाड़े अत्याधुनिक हथियार से किया था छलनी
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News : दो इंजीनियरों की हत्या के सभी आरोपी हुए दोषमुक्त, दिनदहाड़े अत्याधुनिक हथियार से किया था छलनी Bihar News : Patna HC acquitted all accused in double engineer murder case Darbhanga bihar police](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/12/11/bihar-news-patna-hc-acquitted-all-accused-in-double-engineer-murder-case-darbhanga-bihar-police_9718ace7f8812c6a1c42d7ece82e21b8.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
पटना हाई कोर्ट।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
दरभंगा में जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में हुई डबल इंजीनियर की हत्या मामले कुख्यात संतोष झा और मुकेश पाठक कालिया सहित सभी नामजद अभियुक्तों को पटना हाईकोर्ट बरी कर दिया है। वर्ष 2015 दिसंबर में बिहार के चर्चित डबल इंजीनियर मर्डर दिनदहाड़े बहेरी में हुआ था, जिसमें सड़क कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा रंगदारी नहीं देने पर संतोष झा गैंग ने इंजीनियर को दिन दहाड़े गोलियों से भून दिया था। इस मामले में संतोष झा, विकास झा कालिया, मुकेश पाठक, निकेश दुवे, पिंटू झा, मुन्नी देवी, पिंटू लाल देव, संजय लाल देव, पिंटू तिवारी और अभिषेक झा सभी आरोपियों को दरभंगा जिला एवं सत्र न्यायालय के द्वारा आजीवन कारावास की सजा मार्च 2018 में सुनाई गई थी| इस घटना के बाद संतोष झा एवं अभिषेक झा की मोतिहारी न्यायालय परिसर पेशी के दौरान हत्या कर दी गई थी।