Published On: Thu, Dec 12th, 2024

Bihar News: दोस्त ने दोस्त को मार डाला, तीन युवकों के बीच हुआ विवाद, एक ने पिस्टल निकाल कर दूसरे को मारी गोली


Bihar News: Youth shot dead in Darbhanga; mutual disputes; Bihar Police engaged in investigation

सांकेतिक तस्वीर।

विस्तार


दरभंगा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बहादुपुर थाना क्षेत्र के छिपलिया चौक के पास की है। बुधवार देर रात मौज मस्ती कर रहे तीन दोस्तों में किसी बात को लेकर हुई विवाद हुआ। यह विवाद देखते ही देखते खूनी खेल में बदल गया। अचानक एक युवक ने अपने कमर से पिस्टल निकाल कर छिपलिया निवासी रविन्द्र यादव उर्फ नक्कू यादव की गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद नक्कू के दोनो दोस्त अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए।

Trending Videos

घटना के बाद लोगों में आक्रोश

गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इधर, घटना की सूचना पर पहुंची बहादुरपुर सहित कई थानों की पुलिस को स्थानीय लोगों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। बाद में लोगों को समझा-बुझाकर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया। 

दोस्तों के साथ था रविंन्द्र यादव

बताया जाता है कि आम दिनों की तरह ही मृतक रविन्द्र अपने दोस्तों के साथ घर के पास ही मस्ती कर रहा था। इस दौरान विवाद हुआ और उसकी हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस शराब के धंधेबाज पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। इस कारण इलाके में आये दिन मारपीट की घटना होते रहती है। इस मामले घटना स्थल पर पहुंचे सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मौके से एक अपराधी की बाइक जब्त की गई है। बाइक की जांच पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>