Bihar News : दोस्त के साथ घूमने गई लड़की से गैंगरेप; दरिंदो ने वीडियो बनाकर किया वायरल
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News : दोस्त के साथ घूमने गई लड़की से गैंगरेप; दरिंदो ने वीडियो बनाकर किया वायरल Bihar News : Friends gang-raped a girl in Lakhisarai, Rapists made video viral Bihar police investigation](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/09/01/bihar-news-bihar-police-investigation-after-gang-rape-of-minor-in-madhubani_c3429ebf5dd68cb1d722bdcce36dd347.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
लखीसराय में एक लड़की के साथ गैंगरेप का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर हड़कंप मच गया है। लड़की के साथ यह घटना उसके दोस्तों ने दिया है। वह लखीसराय-पटना बॉर्डर दोस्त के साथ घूमने गई थी, जहां सभी ने बारी-बारी सामूहिक रूप से घटना को अंजाम दिया। वायरल वीडियो में 4 लड़के उसके साथ जबरदस्ती करते दिख रहे हैं। लड़की इसका विरोध करती है तो एक लड़का कहता है कि वीडियो बनाओ इसका। मना करेगी तो वायरल कर देंगे। इसके बाद लड़की उनसे छोड़ देने की गुहार लगाती है। हाथ जोड़ती है। मिन्नतें करती है, लेकिन वो नहीं मानते। फिर एक लड़का कहता है कि वायरल कर दो इसका वीडियो। लड़की लगातार कहती रही कि ऐसा मत करो। लेकिन चारों लड़के एक-एक कर वीडियो बनाते हुए उससे साथ गैंगरेप करते रहे।
पुलिस कह रही- चार माह पुराना है वीडियो
पुलिस के अनुसार यह वीडियो चार महीने पुराना है, जिसे आज सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर डाला गया है। यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो में शामिल चारों आरोपियों की पहचान पुलिस ने कर ली है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर कर रही है। इस घटना की छानबीन लखीसराय और पटना पुलिस संयुक्त रूप से कर रही है।
पीड़िता शिकायत करेगी तो आरोपियों की होगी गिरफ्तारी
इस संबंध में लखीसराय एसपी अजय कुमार ने बताया कि ‘मामला जिले के बड़हिया और मोकामा के पंचमहला के बॉर्डर का है। वीडियो सामने आने के बाद एक संदिग्ध युवक को पंचमहला थाने की पुलिस ने बड़हिया से दबोचा है, जिससे पूछताछ की जा रही है। इस पूरे मामले की जांच एसडीपीओ शिवम कुमार को सौंपा गया है। एसपी ने कहा कि यदि पीड़िता सामने आकर पुलिस से शिकायत करे तो हम लोग जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे। उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।’