{“_id”:”676811a0d7bd5af6fb007814″,”slug”:”bihar-news-youth-murder-case-in-samastipur-news-bihar-police-accused-of-negligence-today-news-hindi-news-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News : दोस्त के ससुराल गये युवक की नदी में मिली लाश, परिवार ने दोस्त और पुलिस पर लगाये आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक रमेश कुमार का प्रोफाइल फोटो। – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
समस्तीपुर में दोस्त के ससुराल गये युवक की बुढी गंडक नदी में तैरती लाश मिली। मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपरा उत्तर गांव की है। मृतक की पहचान पटपरा उत्तर वार्ड 6 निवासी राजेश महतो के पुत्र रमेश कुमार (22) के रूप में की गई है। अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Trending Videos
चार दिन पहले दोस्त के ससुराल गया था
घटना के संबंध में मृतक के भाई राजदीप कुमार ने बतलाया कि रमेश चंडीगढ़ में रहकर फार्मासिस्ट का कोर्स कर रहा था। छठ पूजा के मौके पर वह घर आया था अब पुनः चंडीगढ़ लौटते ही वाला था। इसी बीच रमेश को 18 दिसंबर को खानपुर थाना क्षेत्र के बछौली गांव के रहने वाले उसके एक मित्र बुलाकर अपने साथ ससुराल ले गया था। उसके बाद से वह घर नहीं लौटा था। लगातार मोबाइल पर संपर्क नहीं होने के कारण मामले को लेकर 20 दिसंबर को विभूतिपुर थाने में सनहा भी दर्ज कराया था। बावजूद इसके बारे में कुछ जानकारी नहीं मिल पायी।
पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
घटना के संबंध में विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बतलाया कि उन्हें किसी ग्रामीण से लाश मिलने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि बुढी गंडक नदी में उपलाता हुआ युवक का शव था। फिर परिजनों को लाश की पहचान के लिए बुलाया गया। परिजनों ने लाश की पहचान रमेश कुमार के रूप में की। परिवार के लोगों ने दो दिन पूर्व सनहा भी दर्ज कराया था। परिवार के लोगों ने पुलिस के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही की है, क्यों कि अगर समय रहते पुलिस उचित कार्रवाई की होती तो रमेश आज जिंदा होता। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बतलाया कि प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।