Published On: Tue, Aug 13th, 2024

Bihar News: देवर ने भाभी से लिए थे दो लाख रुपये, तकादा किया तो गला घोंट कर दी हत्या; दिन में मेला भी घुमाया था


Samastipur News: Brother-in-law strangled his sister-in-law to death for demanding Rs 2 lakh dues

मृतका गीता देवी
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थानाक्षेत्र के करीमनगर मोगलचक गांव में चचेरे देवर ने दो लाख रुपये बकाया मांगने पर भाभी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मृतका की पहचान गांव के ही राहुल कुमार की पत्नी गीता देवी (26) के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Trending Videos

 

दिन में मेले में घुमा कर लाया था देवर

जानकारी के मुताबिक, गीता देवी अपने बुजुर्ग सास-ससुर के अलावा अपने एक बच्चे के साथ गांव में रहती थी। वह सहायता समूह में सक्रिय रहती थी। उसका पति राहुल हरियाणा में जेसीबी चलाने का काम करता है। मृतका गीता की सास राजकुमारी देवी ने बताया कि उनके यहां पट्टेदार राकेश कुमार उर्फ नीलू (जो देवर लगता है) का आना-जाना रहता था। गीता ने रोजगार के लिए नीलू को पूर्व में भी पैसे दिए थे, जो पैसे उसने लौटा दिए थे। बाद में उसने विभिन्न खेप में सहायता समूह से लेकर उसे दो लाख रुपये दिए थे।

उन्होंने बताया कि इन दिनों गीता उक्त पैसों का तकादा कर रही थी, जिस कारण नीलू काफी नाराज चल रहा था। हालांकि वह सोमवार को उनकी बहू गीता को विद्यापति धाम सोमवार का मेला दिखाने के लिए ले गया था। मेला दिखाने के बाद दोपहर वह लौट भी था। देर शाम उसने नीलू को गीता के कमरे से निकलता हुआ देखा। लेकिन जब वह घर के अंदर गई और रोशनी जलाई तो देखा कि गीता का शव बेड पर पड़ा हुआ था। राजकुमारी देवी ने आरोप लगाया कि उक्त बकाया दो लाख रुपये के तकादा के कारण ही नीलू द्वारा गीता की गला घोंटकर हत्या की गई है।

 

ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ किया पुलिस के हवाले

राजकुमारी देवी ने बताया कि जब उसने नीलू को अपनी बहू के कमरे से निकलता हुआ देखा। जबकि अंदर उनकी बहू का शव पड़ा हुआ था। उसके बाद उनके द्वारा हल्ला मचाए जाने पर ग्रामीण जुट गए और आरोपी नीलू को पकड़ लिया। उसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया।

 

फोरेंसिक विभाग की टीम को बुलाया गया

उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए मोहिउद्दीन नगर पुलिस ने फोरेंसिक विभाग की टीम को मौके पर बुलाया है। बहरहाल, मृतका के कमरे को सील कर दिया गया है। ताकि कोई साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सके। 

पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि महिला की गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई है। शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। फोरेंसिक विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि मौत का सही कारण स्पष्ट हो सके। बहरहाल आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>