Published On: Sat, Jan 4th, 2025

Bihar News: दुकान में लगी आग को बुझाने गए व्यक्ति की करंट लगने से मौत, दमकल टीम ने पाया काबू


Bihar News person who went to extinguish fire in shop Samastipur died due to electric shock

आग बुझाते हुए
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


समस्तीपुर जिले में उजियारपुर थाना क्षेत्र के गावपुर वार्ड-6 मोहल्ला में किराना और डेकोरेशन दुकान में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास में चपेट में आने से दुकानदार के पिता की करंट लगने से और झुलसकर मौत हो गई। मृतक गांव के हरे कृष्ण सिंह बतलाए गए हैं। उधर, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

Trending Videos

घटना के संबंध में मृतक के पुत्र रामविनय कुमार ने बतलाया कि उनके किराना दुकान में आग लगी हुई थी। उनके पिता हरे कृष्ण सिंह उसी रास्ते जा रहे थे। उन्होंने शोर मचाया, इसके बाद जुटे लोगों ने मुख्य गेट तोड़कर सामान निकालने लगे। अंदर में एक स्कूटी भी पड़ी हुई थी। उनके पिता स्कूटी निकालने के लिए जैसे ही अंदर गए कि अंदर का सामान उनके शरीर पर गिर पड़ा। इस दौरान लोहा के गेट में करंट भी आ गया, जिससे वह उसकी चपेट में आ गए। फलस्वरूप उनकी झुलसने से और करंट के कारण मौत हो गई। बाद में बिजली विभाग की टीम को सूचना देकर लाइन कटवाई गई। वहीं, सूचना पर दमकल टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। 

अंदर से निकाले जाने के बाद उनके पिता को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने उनके शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। उजियारपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बतलाया कि आग बुझाने के दौरान यह हादसा हुआ है। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>