{“_id”:”676ec6ae196648d3b00cc7eb”,”slug”:”chhapra-news-uncontrolled-truck-ran-over-bike-asha-worker-died-two-people-including-driver-are-serious-2024-12-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: तेज रफ्तार का कहर! बेकाबू ट्रक ने बाइक को रौंदा; आशा कार्यकर्ता की मौत, चालक सहित दो लोग गंभीर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घटनास्थल पर पहुंचे परिजन और ग्रामीण – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सारण जिले के छपरा के साधपुर छत्तर मोड़ पर शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति और पोता गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक महिला की पहचान जनता बाजार थाना क्षेत्र के पेटढियां गांव निवासी सबिता देवी (45) के रूप में हुई है। सबिता लहलादपुर प्रखंड में आशा कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत थीं।
Trending Videos
मायके से लौटते वक्त हुआ हादसा
घटना के वक्त सबिता देवी अपने पति अनिल कुमार सिंह और पोता संकेत कुमार के साथ मायके से लौट रही थीं। वह सुबह मांझी थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव जबलपुर में अपनी बड़ी बहन से मिलने गई थीं। मुलाकात के बाद तीनों मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे। साधपुर छत्तर चौक के पास एक तीखे मोड़ पर छपरा से एकमा की ओर जा रहे बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी।
इस भयावह हादसे में सबिता देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उनके पति और पोते को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल नजदीकी दाउदपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने ट्रक और बाइक को कब्जे में लिया
हादसे की सूचना मिलते ही दाउदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने सबिता देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है। वहीं, दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए सड़क पर आवागमन बाधित कर दिया। हालांकि, पुलिस और स्थानीय मुखिया पति ध्रुवदेव गुप्ता ने स्थिति को संभालते हुए लोगों को शांत कराया और यातायात बहाल करवाया।
स्थानीय प्रशासन से ब्रेकर और गोलंबर की मांग
स्थानीय लोगों ने बताया कि साधपुर छत्तर चौक पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से तुरंत इस स्थान पर ब्रेकर और गोलंबर बनाने की मांग की ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। वहीं, सबिता देवी के असामयिक निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पति अनिल सिंह और पोता संकेत अभी भी घायल अवस्था में हैं। सबिता देवी के दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़े बेटे संदीप सिंह की शादी हो चुकी है, जबकि छोटा बेटा रोशन सिंह बाहर नौकरी करता है।
स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने जताया शोक
लेजुआर पंचायत के मुखिया पति ध्रुवदेव गुप्ता और दाउदपुर पंचायत के मुखिया अभिषेक सिंह ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।