Bihar News : तेजस्वी यादव बोले- लोगों की भलाई से भाजपा को कोई लेना-देना नहीं, हिंदू-मुसलमान करते रहते हैं


राजवंशी नगर हनुमान मंदिर में पत्नी के साथ पूजा-अर्चना करते तेजस्वी यादव।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डीएमके द्वारा प्रभु श्रीराम पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी हमला बोला है। पटना के राजवंशी नगर हनुमान मंदिर में पूजा कर निकले तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों ने भगवान से आशीष लिया। गरीबों की सेवा की। डीएमके द्वारा प्रभु सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे कोई लेना देना नहीं है। किसी के व्यक्तिगत बयान पर मुझे कुछ नहीं कहना है। हालांकि, क्या बयान है वह मैंने नहीं सुना है। लेकिन, किसी के बयान से किसी को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए। इस तरह के बयानबाजी से लोगों को बचना चाहिए। ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए।
भाजपा के लोग केवल ध्रुवीकरण करते हैं
तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार को देश की लोगों की भलाई से कोई मतलब नहीं है।देश की महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी से मतलब नहीं है। लोगों को अच्छी शिक्षा मिले, अच्छी चिकित्सा मिले, लोगों को रोजगार मिले, बिहार जैसे गरीब राज्य में कल-कारखाने लगें, इससे भाजपा को कोई लेना देना नहीं है। भाजपा के लोग केवल ध्रुवीकरण करके और हिंदू-मुसलमान करके राजनीतिक रोटी सेंकना चाहती है। भाजपा के लोगों को बताना चाहिए कि जो आरक्षण का दायरा हमलोगों ने बिहार में बढ़ाया है, उसे केन्द्र सरकार नौवीं अनुसूची में क्यों नहीं डाल रही है। बिहार के साथ वादा किया गया था कि विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा, उस वादे क्या हुआ?
पत्नी और बेटी के साथ तेजस्वी पहुंचे मंदिर
बता दें कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव तीसरी सोमवारी के मौके पर राजवंशी नगर हनुमान मंदिर पहुंचे। उनके साथ उनकी बेटी कात्यायिनी भी थी। तेजस्वी ने अपने परिवार के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद तेजस्वी और उनकी पत्नी ने खुद से खाना खिलाया। तेजस्वी ने कहा कि गरीबों को लंगर खिलाने की व्यवस्था हमलोगों ने की है। गरीबों की सेवा इस माध्यम से हमलोग कर रहे हैं।