Published On: Wed, Aug 7th, 2024

Bihar News: तेजस्वी यादव ने पूछा- रूपेश सिंह को आखिर किसने मारा? अब सीएम नीतीश कुमार का इकबाल पूरी तरह खत्म


Bihar News: Tejashwi Yadav asked- Who killed Rupesh? Attack on CM Nitish Kumar; land for job case

तेजस्वी यादव
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बिहार में लगातार हत्या हो रही है। रूपेश हत्याकांड के आरोपियों को बरी कर दिया गया है। अब सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर हत्यारा कौन है। हम शुरू से ही बोल रहे हैं कि बिहार पुलिस का भय अपराधियों के मन से हट चुका है। अपराधियों को सीएम नीतीश कुमार का सरंक्षण मिलता है। मामले की जांच भी नहीं हो पाती है। नीतीश कुमार का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो चुका है। बिहार में बढ़ते अपराध पर बिहार सरकार पूरी तरह खामोश है। अपराधियों को संरक्षण देने का काम बिहार सरकार करेगी। 

Trending Videos

15 अगस्त के बाद हमलोगों ने यात्रा की बात कही

जनता के बीच जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों ने कहा था कि 15 अगस्त के बाद हमलोगों ने यात्रा की बात कही थी। इस विषय पर पार्टी के लोगों से लगातार बात रही है। यात्रा की सारी तैयारी जिस दिन पूरी हो जाएगी, उस दिन आप सभी को बता दिया जाएगा। वहीं लैंड फॉर जॉब केस के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ मिला तो है ही नहीं। इस जांच में दम ही नहीं है। इससे कोई फर्क भी पड़ने वाला नहीं है। इसलिए कोई टिप्पणी नहीं करना है। हमलोग का पक्ष काफी मजबूत है इसलिए यह कहीं टिकने वाला नहीं है। अदालत पर हमलोगों को पूरा भरोसा है। 

एक भी चश्मदीद को पेश नहीं किया गया 

बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो के तत्कालीन स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या कर दी गई थी। इसमें मामले में चारों आरोपियों को पटना के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 9 अविनाश कुमार ने बरी कर दिया। आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले। इस चर्चित मर्डर केस में एक भी चश्मदीद को पेश नहीं किया गया। 18 गवाहों की गवाही भी हुई लेकिन एक भी गवाही टिक नहीं पाई। अब सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर रूपेश सिंह की हत्या किसने की और किसने करवाई थी?

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>