{“_id”:”67656d95e44f89d84b061ed3″,”slug”:”purnea-tejashwi-yadav-s-big-attack-chief-minister-nitish-kumar-is-weak-and-helpless-silent-on-public-issues-2024-12-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, बोले- मुख्यमंत्री कमजोर और लाचार, जनता के मुद्दों पर चुप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। पूर्णिया में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को कमजोर और लाचार बताते हुए कहा कि वे जनता की समस्याओं पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री की चुप्पी और उनकी यात्रा योजनाओं पर सवाल उठाए। साथ ही राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर सत्ताधारी दलों पर तीखा प्रहार किया।
Trending Videos
‘नीतीश को बोलने से कौन रोक रहा है’
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अब बड़े से बड़े मुद्दों पर चुप्पी साध लेते हैं। विधानसभा और विधान परिषद में वे मौन रहते हैं, जो पहली बार देखा गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि नीतीश कुमार को बोलने से कौन रोक रहा है। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री की उम्र हो चुकी है, उनके अधिकारी भी उनकी बात नहीं सुनते।
‘दौरे में करोड़ों खर्च, लेकिन जनता की समस्या जस की तस’
मुख्यमंत्री द्वारा जनता से मिलने के लिए शुरू की गई यात्रा पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इसके लिए दो अरब 25 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन इससे जनता को कोई समाधान नहीं मिल रहा। उन्होंने दावा किया कि जनता दरबार में लोग बार-बार अपनी समस्याएं लेकर आते हैं, लेकिन उनका हल नहीं होता।
सीमांचल और कोसी के विकास का वादा
तेजस्वी यादव ने सीमांचल और कोसी क्षेत्र की गरीबी, पलायन, बाढ़ और कटाव की समस्याओं को प्रमुख मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनी तो सीमांचल और कोसी डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार को इन इलाकों की अनदेखी के लिए आड़े हाथों लिया।
महिलाओं और युवाओं के लिए बड़े वादे
माई-बहिन मान योजना: सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने ₹2500 दिए जाएंगे।
200 यूनिट मुफ्त बिजली: गरीब परिवारों को राहत देने के लिए मुफ्त बिजली की सुविधा।
वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी: वृद्धावस्था पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1500 किया जाएगा।
खेल में योगदान का सम्मान: मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को नौकरी देने का वादा।
तेजस्वी ने कहा कि उनकी 17 महीने की सरकार में पांच लाख नौकरियां दी गई थीं, जबकि मौजूदा सरकार रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है।