Published On: Fri, Nov 15th, 2024

Bihar News: तीन दिन से लापता युवक का नाले में मिला शव, हत्या की आशंका से क्षेत्र में सनसनी


Vaishali News: Body of youth missing for 3 days found in drain, sensation in area due to suspicion of murder

मौके पर मौजूद पुलिस और स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वैशाली जिले के नगर थानाक्षेत्र में सुभाष चौक के पास एक नाले से तीन दिन से लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थानाक्षेत्र के गोपीनाथपुर गोगरा निवासी 30 वर्षीय सुजीत कुमार के रूप में हुई है। 

 

जानकारी के मुताबिक, सुजीत कुमार पोखरा मोहल्ले में अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। वह पिछले तीन दिनों से लापता था। वह कबाड़ चुनकर बेचने का काम करता था और इसी से अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। 

 

स्थानीय लोगों ने शव मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी। नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और शव को नाले से बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। 

 

सुजीत ने लव मैरिज की थी, जिससे उसके परिवार वाले नाराज थे। इस कारण वह अपना गांव छोड़कर नगर थानाक्षेत्र के पोखरा मोहल्ले में रहने लगा था। इस पारिवारिक तनाव के कारण हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। सुजीत के पांच छोटे बच्चे हैं, जो अब बेसहारा हो गए हैं। उसकी पत्नी भी गहरे सदमे में है। 

 

पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हत्या है या किसी अन्य कारण से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। युवक का शव मिलने के बाद क्षेत्र में भय और चर्चा का माहौल है। स्थानीय लोग घटना को हत्या से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि पुलिस हर संभव एंगल से जांच कर रही है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>