Bihar News : तीन ट्रांसजेंडर बने दारोगा, मुख्यमंत्री और गुरु को दिया धन्यवाद, कहा- शुक्रगुजार हूं इनकी
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News : तीन ट्रांसजेंडर बने दारोगा, मुख्यमंत्री और गुरु को दिया धन्यवाद, कहा- शुक्रगुजार हूं इनकी Bihar News: Three transgenders become sub-inspectors, Nitish Kumar, Bihar Police](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/10/bihar-news-three-transgenders-become-sub-inspectors-nitish-kumar-bihar-police_b390334b0046043017476eeae0533c79.jpeg?w=414&dpr=1.0)
महिला ट्रांसजेंडर मानवी मधु कश्यप के साथ गुरु रहमान के साथ।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार में अब महिला और पुरुषों के साथ थानों में ट्रांसजेंडर दारोगा भी नजर आयेंगे, क्यों कि तीन ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों ने सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में सफलता हासिल किया है। उन तीन अभ्यर्थियों में एक बांका जिला की मानवी मधु कश्यप (महिला ट्रांसजेंडर), दूसरा सीतामढ़ी के रोनित झा और मधुबनी जिला के बंटी कुमार हैं। रोनित और बंटी पुरुष ट्रांसजेंडर हैं।
दारोगा बने तीनों ट्रांसजेंडर हैं रहमान गुरु के शिष्य
बिहार पुलिस में एसआई के 1275 पदों पर ली गयी परीक्षा का अंतिम परिणाम मंगलवार को जारी हुआ, जिसमें 822 पुरुष, 450 महिला के साथ तीन ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों का भी चयन हुआ है। इस संबंध में मानवी मधु कश्यप ने कहा कि मेरी इस सफलता के लिए मैं अपने गुरुदेव गुरु रहमान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देती हूं। बिहार पुलिस में अब तीनों ट्रांसजेंडर दारोगा के रूप में अपनी सेवा देंगे।