{“_id”:”6761b17e28a2de2b09089686″,”slug”:”bihar-news-how-to-avoid-digital-arrest-case-muzaffarpur-bihar-police-sextortion-through-social-media-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: तीन घंटे डिजिटल अरेस्ट रहा युवक 10 हजार रुपये में ही कैसे बच निकला? सेक्सटॉर्शन का पूरा खेल देखिए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
साइबर क्राइम रिपोर्ट – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के एक युवक को सोशल मीडिया पर लड़की से दोस्ती करना इतना महंगा पड़ गया कि बचने के लिए पुलिस से मदद मांगनी पड़ी। फिर जाकर युवक लड़की से पीछा छुड़ा पाया।
Trending Videos
दअरसल, सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर युवक को एक अनजान लड़की से दोस्ती करना बहुत महंगा पड़ गया। दोस्ती की जगह साइबर अपराधी ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया और फिर इससे बाहर निकालने की एवज में लाखों रुपये की डिमांड तक कर डाली। दअरसल, फेसबुक वाली दोस्त ने युवक को पहले सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया। फिर तीन घंटे से अधिक समय तक डिजिटली अरेस्ट कर लिया।
बता दें कि इस दौरान बचने के लिए युवक से बदमाशों ने मुक्त करने की एवज में लाखों रुपये की डिमांड किया, जिसमें 10 हजार रुपये भी उसके बताए खाते में ट्रांसफर करवा लिया। इसके बाद जब और अधिक रुपये का मांग किया जाने लगा तो पीड़ित युवक भागते हुए पुलिस के पास पहुंचा और फिर मदद की गुहार लगाई। सभी बात पुलिस को बताया, तब जाकर युवक की जान बची।
लड़की का आया फ्रेंड रिक्वेस्ट
पूरे घटना को लेकर पीड़ित युवक ने बताया कि फेसबुक पर अनजान लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया और तभी उसको एक्सेप्ट करते ही उसके पास अचानक कई कॉल आने लगा। फिर कुछ देर बाद वीडियो कॉल करने लगी और फिर उसको बात में उलझाकर बाथरूम में ले गई और वहां वीडियो कॉल कर लड़की खुद न्यूड होकर उसके कपड़े उतरवा लिया। फिर इसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा तो उसको दूसरे नंबर से कॉल आने लगा और कहा आपके खिलाफ दिल्ली सीबीआई ने एक न्यूड सेक्स वीडियो बनाने को लेकर केस किया गया है।
यही नहीं बल्कि कॉल करने वाला पुलिस की वर्दी में था और उसके पीछे का बैकग्राउंड में थाना दिख रहा था। इस दौरान करीब तीन घंटे तक वह डर से आरोपी के बताए अनुसार रहा और उससे करीब 10 हजार रुपये निकलवा लिया तो उसको लगा कि वह फ्रॉड की जाल में फंस गया है, जिसके बाद वह भागते हुए स्थानीय थाने में आ पहुंचा और फिर पुलिस से मदद लिया, तब जाकर जान छुटी।