Bihar News: ड्यूटी से लौट रहे कर्मी को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौके पर मौत; ट्रैक्टर चालक ट्रॉली छोड़कर हुआ फरार
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News: ड्यूटी से लौट रहे कर्मी को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौके पर मौत; ट्रैक्टर चालक ट्रॉली छोड़कर हुआ फरार Bihar News: In Muzaffarpur, a worker returning from duty was crushed by a tractor, died on spot](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/17/bihar-news-in-muzaffarpur-a-worker-returning-from-duty-was-crushed-by-a-tractor-died-on-spot_dd15eafd259322db3cf3430b84600323.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर के सदर थानाक्षेत्र के भगवानपुर चौक फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 42 वर्षीय राकेश कुमार झा की मौत हो गई। वह एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे और नाइट ड्यूटी पूरी कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने राकेश झा की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक ट्रैक्टर की ट्रॉली में फंस गई, जिससे राकेश कुमार झा ने गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रॉली को छोड़कर मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने संदेह के आधार पर ट्रॉली की जांच की, तो उसमें मृतक का शव फंसा हुआ पाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिर शव को ट्रॉली से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।
बताया जा रहा है कि राकेश कुमार झा पताही गांव के निवासी थे और भगवानपुर चट्टी में किराए पर रहते थे। वह नगर थानाक्षेत्र के सरैयागंज स्थित एक कंपनी में कार्यरत थे। हादसे के समय वह अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। घटना से इलाके के लोगों में आक्रोश और शोक का माहौल है।
सदर थाना के एसएचओ अश्मित कुमार ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बाइक को भी जब्त कर लिया गया है, जो टक्कर के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। ट्रैक्टर चालक फरार है, लेकिन ट्रॉली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।