Bihar News: ट्रैक्टर और बाइक की भीषण टक्कर, युवक की मौके पर ही मौत, नाराज ग्रामीणों ने जाम की सड़क
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News: ट्रैक्टर और बाइक की भीषण टक्कर, युवक की मौके पर ही मौत, नाराज ग्रामीणों ने जाम की सड़क Sitamarhi News: Fierce collision between tractor and bike, bike rider died, angry villagers block road](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/19/sitamarhi-news-fierce-collision-between-tractor-and-bike-bike-rider-died-angry-villagers-block-ro_76faa3f82f3749737d1471d7b0e3d93b.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
मृतक सुशील दास
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थानाक्षेत्र के देवीपुर वार्ड-13 में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। ट्रैक्टर और बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय सुशील दास के रूप में की गई है, जो हुमायूंपुर पंचायत के रतनपुरा गांव के निवासी दिवंगत रामाश्रय दास का बेटा था।
बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने हुई टक्कर
जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर चालक रतवारा चौक से बोहा चौक की ओर जा रहा था। जबकि बाइक सवार युवक बोहा चौक से गोसाईपुर डुमरा की तरफ आ रहा था। दोनों के बीच अचानक आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार युवक सुशील दास की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बोहा चौक से गोसाईपुर डुमरा जाने वाली मुख्य सड़क को करीब पांच घंटे तक जाम कर दिया। सड़क पर बांस, बल्ले और टायर जलाकर आगजनी की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ और वे उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की।
पुलिस ने हटवाया जाम
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसआई रवि रंजन कुमार, पीएसआई सोनेलाल कुमार और अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों से काफी देर तक समझाने की कोशिश की और अंततः सड़क जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया और ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन घटनास्थल से जब्त किए गए वाहन की जांच की जा रही है।
‘हैदराबाद जाने की तैयारी कर रहा था सुशील’
वहीं, परिजनों ने बताया कि सुशील दास हमारे परिवार का इकलौता चिराग था और बचपन से अपनी नानी के घर रहता था। वह हैदराबाद जाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन इस अचानक हादसे ने उसे हमेशा के लिए हमसे छीन लिया। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।