Bihar News: ट्रैक्टर और ई-रिक्शा टक्कर में युवक की मौत, महिलाओं और बच्चों समेत चार लोग गंभीर घायल
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर किया गया रेफर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थानाक्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना प्रसादी चौक पर उस वक्त हुई जब भागलपुर के बिहपुर थानाक्षेत्र के औलियाबाद निवासी संजीत कुमार (23) अपने ससुराल कठौतिया से ई-रिक्शा में मुरलीगंज रेलवे स्टेशन जा रहे थे। वहां से वह अपने साथियों के साथ ट्रेन पकड़कर मजदूरी के लिए अमृतसर जाने वाले थे।
इलाज के दौरान युवक की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, ई-रिक्शा मुरलीगंज के प्रसादी चौक पर एक ट्रैक्टर से टकरा गया। इस हादसे में ई-रिक्शा पर सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। संजीत कुमार की मौके पर ही हालत बिगड़ने लगी और मुरलीगंज पीएचसी में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे में घायल अन्य चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घायलों की पहचान और स्थिति
इस हादसे में घायल हुए अन्य लोगों में कठौतिया निवासी सोनी देवी (40), गुलशन कुमार (9), मीठी कुमारी (1) और मनदीप मंडल (25) शामिल हैं। सभी घायलों को पहले मुरलीगंज पीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
परिवार में शोक का माहौल
मृतक संजीत कुमार के भतीजे सुमित कुमार ने बताया कि संजीत पांच भाइयों में चौथे नंबर पर थे। उनकी शादी करीब आठ महीने पहले मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थानाक्षेत्र के कठौतिया में हुई थी। संजीत मजदूरी के लिए अमृतसर जा रहे थे ताकि अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। उनके असामयिक निधन से परिवार और ससुराल में शोक का माहौल है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की खोजबीन शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।