Published On: Fri, Nov 22nd, 2024

Bihar News: ट्रेन से लटककर गए कुछ यात्री, कुछ ने रेलवे स्टेशन पर जमकर किया हंगामा; जानें पूरा मामला


Kishanganj News: Passengers create ruckus at ticket counter at Thakurganj railway station

1 of 3

भारी भीड़ के बीच ट्रेन से लटककर यात्रियों ने किया सफर
– फोटो : अमर उजाला

किशनगंज में शुक्रवार को ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर बालुरघाट इंटरसिटी ट्रेन में भीड़ को लेकर यात्रियों ने टिकट काउंटर पर जमकर हंगामा किया। भारी भीड़ के चलते कई यात्री सफर करने से वंचित रह गए, जिससे नाराज यात्रियों ने टिकट वापसी की मांग करते हुए स्टेशन पर हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंचे रेलवे प्रशासन और अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए यात्रियों को शांत कराया।

 

क्या था मामला?

बालुरघाट इंटरसिटी ट्रेन में भारी भीड़ के कारण ठाकुरगंज स्टेशन से सैकड़ों यात्री चढ़ने में असमर्थ रहे। इनमें जिला मुख्यालय ड्यूटी पर जाने वाले सरकारी कर्मचारी, डॉक्टरों के पास मरीज लेकर जाने वाले लोग और अन्य यात्रियों की बड़ी संख्या शामिल थी। कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन में लटक कर सफर करते नजर आए। जो यात्री ट्रेन में चढ़ने में सफल नहीं हो सके, उन्होंने टिकट काउंटर पर जाकर हंगामा किया और टिकट का पैसा लौटाने की मांग की।

 




Kishanganj News: Passengers create ruckus at ticket counter at Thakurganj railway station

2 of 3

टिकट काउंटर पर हंगामा करते यात्री
– फोटो : अमर उजाला

रेलवे प्रशासन की प्रतिक्रिया

रेल थाना अध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि बालुरघाट में मेले के आयोजन के कारण ट्रेन में यात्रियों की भीड़ सामान्य से कई गुना अधिक थी। ठाकुरगंज स्टेशन पर करीब 50 यात्रियों ने टिकट काउंटर पर आकर टिकट की वापसी की मांग की। रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों की शिकायत सुनी और टिकट वापसी की प्रक्रिया शुरू करवाई। इसके बाद यात्रियों को शांत किया गया।

 


Kishanganj News: Passengers create ruckus at ticket counter at Thakurganj railway station

3 of 3

पुलिस ने यात्रियों को कराया शांत
– फोटो : अमर उजाला

लोगों ने रखी ये मांगें

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बोगी की संख्या बढ़ाने और अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था करने की मांग की। उनका कहना है कि इस प्रकार की भीड़ से न केवल यात्रियों को असुविधा होती है, बल्कि उनकी सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है।

 

यात्रियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपील की है कि मेले और अन्य आयोजनों के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी जोड़ी जाए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए व्यवस्था में सुधार किया जाए। भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचने के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था हो।


.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>