{“_id”:”673364ab4584131b430fcad7″,”slug”:”bihar-news-a-man-returning-home-from-jammu-and-kashmir-in-hajipur-died-after-falling-from-a-train-2024-11-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत, जम्मू-कश्मीर से घर लौट रहा था शख्स, परिवार में मातम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Hajipur News: हाजीपुर में जम्मू-कश्मीर से अपने घर जा रहे व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना के बाद से मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वैशाली जिले के हाजीपुर-बछवारा रेलखंड पर चकमकरंद रेलवे ढाला के पास ट्रेन से गिरने के कारण एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के बिशनपुर पहाड़पुर निवासी 60 वर्षीय हरेंद्र राम के रूप में हुई है। वह करीब छह महीने से जम्मू-कश्मीर में गार्ड की नौकरी कर रहे थे। हाजीपुर लौटने के बाद वह अपने घर समस्तीपुर जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे, लेकिन रास्ते में ट्रेन से गिरकर उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना जीआरपी (रेलवे पुलिस) और डायल 112 को दी। सूचना पाकर जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा। मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया।
जीआरपी थाना अध्यक्ष गुंजन कुमार ने बताया कि ढाला नंबर 51 के पास शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर है। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।