{“_id”:”6739d91cf170d565ec0ed05f”,”slug”:”bihar-news-father-dies-after-being-hit-by-a-truck-son-s-condition-critical-road-accident-in-purnia-2024-11-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: ट्रक की चपेट में आने से पिता की मौत, पुत्र की हालत गंभीर; दर्दनाक सड़क हादसे में बाद पसरा मातम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: आदित्य आनंद
Updated Sun, 17 Nov 2024 05:23 PM IST
Purnea News: हाईवे पर ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इस कारण ऑटो अनियंत्रित हो गया। जब तक चालक संभल पाता तब तक वह ऑटो लेकर ट्रक में घुस गया। हादसा इतना भीषण था कि एक की मौके पर ही मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्णिया-अररिया हाईवे स्थित जलालगढ़ थाना क्षेत्र के जलालगढ़ सीमा के काली मंदिर के पास ट्रक और ऑटो में भीषण टक्कर हो गई। घटना में ऑटो चालक की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। सूचना पर पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया। मृतक की पहचान कसबा थाना के जियनगंज निवासी मो. इसराइल में हुई। वहीं इसराइल का पुत्र दानिश की हालत गंभीर है।
तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिया
घटना के संबंध मृतक के भाई इस्माइल ने बताया कि मेरा भाई ऑटो चालक है। सुबह में अपने बेटे के साथ ऑटो लेकर सवारी छोड़ने के लिए अररिया गया था। अररिया से पूर्णिया लौटने के दौरान ऑटो तेज रफ्तार ट्रक के पीछे चल रहा था। इसी दौरान ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिया। अचानक ब्रेक मारने से ऑटो अनियंत्रित होकर ट्रक के अंदर घुस गया। जिससे ऑटो चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं ऑटो चालक के बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया और घटना की जानकारी जलालगढ़ पुलिस को दी।
ट्रक को जब्त कर थाना लेकर चले गए पुलिसवाले
घटना की सूचना जलालगढ़ थाने की पुलिस दल बल के साथ पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और क्षतिग्रस्त ऑटो और ट्रक को जब्त कर थाना लेकर चले गए। वही ऑटो चालक की मौत की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद रो रो कर बूरा हाल है।