Published On: Sat, Dec 28th, 2024

Bihar News : ट्रक और बाइक के बीच भीषण टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत


Bihar News : Two youth died road accident news today samastipur bihar police collision between truck and bike

अस्पताल में इलाज करते चिकित्सक।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


समस्तीपुर -पटना मुख्य मार्ग पर सरायरंजन थाना क्षेत्र के सरैया पुल के पास शुक्रवार रात ट्रक और बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। एक की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि दूसरे की मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई। मृतक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के सरायरंजन गरेड़ी टोल निवासी शंकर रजक और मुन्ना शाह के रूप में की गई है।

Trending Videos

बाइक सवार दो युवकों की मौत 

घटना के संबंध में मृतक शंकर रजक के पिता फतीरा रजक ने बताया कि रात करीब 10:00 बजे उनका पुत्र शंकर रजक गांव के ही मुन्ना शाह के साथ बाइक से सरैया चौक पर गया था। इसी दौरान हलई की ओर से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में सामने से जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही मुन्ना शाह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं हल्ला होने पर जुटे आसपास के लोगों ने दोनों को एक वाहन पर सवार कर रात सदर अस्पताल भेजा, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर संतोष कुमार झा ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस बीच बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौत की जानकारी के साथ ही पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहरा मच गया।

कार्रवाई में जुटी पुलिस 

घटना के संबंध में एएसपी संजय पांडे ने बताया कि ट्रक और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया। हालांकि चालक और खलासी ट्रक से कूद कर फरार हो गये। एएसपी संजय पांडे ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस पदाधिकारी ने दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>