Published On: Sun, Jan 5th, 2025

Bihar News : ज्वेलर्स की दुकान में चकमा देकर ले भागे आधा किलो सोना, दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम


Bihar News: Criminals snatched ran away half kilo gold from jewelers shop darbhanga bihar police investigation

इसी दुकान में हुई घटना
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


दरभंगा में दो अपराधी आभूषण की दूकान में दुकानदार को चकमा देकर आधा किलो सोना लेकर फरार हो गये। घटना लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लहेरी टोला की है। पुलिस का कहना है कि श्री राम किशुन ज्वेलर्स नाम के ज्वेलरी दुकान में घुसकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित दुकानदार घटना की जानकारी तत्काल लहेरियासराय थाना की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

Trending Videos

ग्राहक बनकर आये थे अपराधी 

घटना के संबंध में दुकानदार ने बताया कि शाम छह बजे के करीब एक अपराधी श्री रामकिशुन ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर दुकान में आया और सोने का हनुमान जी दिखाने की बात कहने लगा। ज्वेलर्स ने हनुमान जी सहित अन्य जेवरों से भरे डब्बा से हनुमान जी निकालकर दिखाने लगा।  इसी दौरान अपराधी ज्वेलरी से भरा डब्बा छीनकर बाहर आया। दूसरा अपराधी पहले से ही बाइक स्टार्ट करके खड़ा था। दूकान के अंदर बैठा हुआ अपराधी सोने का डब्बा लेकर दूकान के बाहर आया और बाइक पर बैठकर फरार हो गया। घटना के बाद दुकानदार शोर मचाता हुआ दूकान के बाहर आया, लेकिन तबतक अपराधी वहां से फरार हो गये थे। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी।   घटना की सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस 

घटना के संबंध मे लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दुकानदार से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में आये थे और दुकानदार को हनुमान जी का लॉकेट दिखाने को कहा। दुकानदार ने जैसे ही डब्बे से हनुमान जी का लॉकेट दिखाने लगा, तभी अपराधी डब्बे में रखा गलाया हुआ सोना लेकर फरार हो गया है। फिलहाल दूकान के अंदर-बाहर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>