Bihar News: जीतन सहनी की हत्या पर सियासत! BJP मंत्री ने कहा- राजद की सरकार में कितने मंत्री हरिश्चंद्र थे


भाजपा नेता तथा बिहार सरकार में मंत्री संतोष सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की मंगलवार को हत्या कर दी गई। इसे लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। वहीं, इस मामले पर बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। वहीं, उन्होंने आगे राजद नेता भाई वीरेंद्र के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाई वीरेंद्र को हत्या पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि उन्हें (भाई वीरेंद्र को) लगता है कि एनडीए की सरकार में गुंडों को मंत्री बनाया जाता है तो भाई वीरेंद्र से ज्यादा अपराधियों को कोई नहीं जानता। और वह भी जानते हैं कि जब राजद की सरकार थी तो कितने हरिश्चंद्र उस सरकार में मंत्री बने थे। अब भाई वीरेंद्र को ही मुख्यमंत्री बना देना चाहिए।