Published On: Sun, Dec 29th, 2024

Bihar News: जीतन राम मांझी ने किसे कह दिया- वह किसी आंदोलन की उपज नहीं; राजनीति मिली है विरासत में


Bihar News : jitan ram manjhi targeted tejaswi yadav not ability to take decisions Gaya nitish kumar rjd party

जीतन राम मांझी।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आज तेजस्वी यादव पर जमकर बोले। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में निर्णय लेने की क्षमता नहीं है, हम तो यह कहते हैं कि खुद तेजस्वी यादव में किसी तरह का निर्णय लेने की क्षमता नहीं है। जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव किसी आंदोलन की उपज नहीं हैं। राजनीति उन्हें विरासत में मिली है, इसलिए जो वे कह रहे हैं उसमें कोई भी दम नहीं है।

Trending Videos

राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं 

 बीपीएससी परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा को रद्द करने की मांग पर जीतन राम मांझी ने कहा कि कुछ लोग इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना चाह रहे हैं।  उन्होंने कहा कि  बीपीएससी की परीक्षा कुल 912 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। यह परीक्षा कुल 911 केन्द्रों पर पूरी तरह सफल रही, जबकि एक केंद्र पर गड़बड़ी की बात आ रही है। ऐसे में अगर पूरी परीक्षा रद्द होती है तो 911 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों पर भी असर पड़ेगा। यह कहीं से सही नहीं है। इसलिए जहां तक एक केंद्र की परीक्षा रद्द करने की बात है तो उसके लिए सरकार सोच रही है।

बरनवाल अधिकार सम्मेलन में शामिल होने आये थे जीतन राम मांझी 

 केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आज गया पहुंचे, जहां उन्होंने शहर के आजाद पार्क में बरनवाल समाज द्वारा आयोजित बरनवाल अधिकार सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान बरनवाल समाज के लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए उन्होंने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला किया। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>