Bihar News: जहानाबाद में 20 सूत्री समिति को लेकर सत्तारूढ़ दल से उठे विरोध के स्वर, पुनर्विचार का आग्रह
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News: जहानाबाद में 20 सूत्री समिति को लेकर सत्तारूढ़ दल से उठे विरोध के स्वर, पुनर्विचार का आग्रह Bihar News: JDU leader Mahendra Kumar Singh opposed 20-point committee in Jehanabad, urged for reconsideration](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/08/11/bihar-news-jdu-leader-mahendra-kumar-singh-opposed-20-point-committee-in-jehanabad-urged-for-recon_24527d8119349caebb42aabe7b476978.jpeg?w=414&dpr=1.0)
जदयू नेता महेंद्र कुमार सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जहानाबाद जिले में 20 सूत्री समिति की घोषणा के साथ ही विरोध भी शुरू हो गया है। विरोध के स्वर सतारूढ़ दल में उठ रहे हैं। जिला बीस सूत्री कमिटी में जगह न मिलने से जदयू नेताओं में आक्रोश है।
जदयू के निवर्तमान उपाध्यक्ष सह संगठन प्रभारी सह संस्थापक वीर कुंवर सिंह विकास मंच के महेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिला 20 सूत्री समिति में वैसे कुछ लोगों को स्थान दिया गया है, जिनकी पार्टी में ही कोई पहचान नहीं है। साथ ही जातीय समीकरण का भी ख्याल नहीं रखा गया है। उन्होंने कहा कि राजपूत, ब्राह्मण, कायस्थ, वैश्य आदि जातियों को 20 सूत्री समिति में शामिल नहीं करना एक साजिश है। उन्होंने कहा कि जिला नेतृत्व ने जदयू प्रदेश नेतृत्व को अंधेरे में रखकर सूची पर मोहर लगवाई है। इसमें कुछ लोगों को यह पद सिर्फ और सिर्फ गणेश परिक्रमा करने के कारण मिला है।
महेंद्र कुमार सिंह ने प्रदेश नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा कि जाति विशेष को लगातार लक्ष्य कर उपेक्षित करना कुछ लोगों के प्रभाव में आकर समिति का निर्माण करना निंदनीय है। जो वर्ग लगातार एनडीए गठबंधन का सबसे बड़ा सहयोगी रहा है, उसको नजरअंदाज करने से आने वाले चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस तरह का भेद भावपूर्ण रवैया कतई सही नहीं है।
वहीं, उन्होंने प्रदेश नेतृत्व से आग्रह किया कि वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करें और समिति के चयन पर पुनर्विचार करें। वह जल्द ही अपने कार्यकर्ताओं और खासकर वैसे समीकरण के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे। इस निर्णय के खिलाफ आर–पार की लड़ाई लड़ेंगे।
विरोध करने वाले अन्य लोगों में जदयू के निवर्तमान उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष केशरी कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष (व्यवसायी प्रकोष्ठ) नित्यानंद कुमार गुप्ता, निवर्तमान महासचिव क्रमशः राजीव नयन, संजीव कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय गुप्ता, रमेश केशरी और दुखन स्वर्णकार आदि शामिल हैं।