Published On: Mon, Nov 11th, 2024

Bihar News: जहानाबाद में पैक्स चुनाव, डीएम ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए दिए कड़े निर्देश


Bihar News: PACS election in Jehanabad, DM gave strict instructions for peaceful and fair elections

डीएम और एसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता में दी चुनाव की जानकारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जहानाबाद जिले में पैक्स चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जिलाधिकारी (डीएम) ने समाहरणालय के सभा कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए। डीएम ने बताया कि जिले में तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण में 26 तारीख को जहानाबाद और काको प्रखंड में, दूसरे चरण में 29 तारीख को मखदुमपुर और रतनी प्रखंड में और तीसरे चरण में हुलासगंज, घोसी और मोदनगंज प्रखंड में क्रमशः 3, 12, 20, और 24 तारीख को मतदान होगा।

 

चुनाव के लिए कुल 114,496 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और इसके लिए जिले में 206 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीएम ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न हों। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पैदा करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी और बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार से मतदाताओं को डराने-धमकाने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और उन पर धारा 107 के तहत कार्रवाई के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा गया है। थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संभावित गड़बड़ी पैदा करने वाले लोगों की पहचान करें और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>