Published On: Mon, Dec 16th, 2024

Bihar News: जम्मू कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर बिहार के लाल मनीष कुमार तिवारी शहीद, गांव में पसरा मातम


Bihar News: Gopalganj's son Manish Kumar Tiwari martyred on India-Pakistan border in Jammu and Kashmir

शहीद मनीष कुमार तिवारी (फाइल) तथा उनके परिजनों से संवेदना जताने पहुंचे लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारत-पाक सीमा पर जम्मू कश्मीर के राजौरी में सोमवार की अहले सुबह आतंकवादी हमले में गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के तिवारी चफवा गांव निवासी मनीष कुमार तिवारी शहीद हो गए। मनीष की शहादत की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव शोक में डूब गया और उनके परिवार में गहरा दुख छा गया। दोपहर से ही शहीद के परिजनों को सांत्वना देने के लिए गांव में लोगों का तांता लग गया।

Trending Videos

 

घात लगाए आतंकवादियों ने किया था हमला

जानकारी के मुताबिक, मनीष कुमार तिवारी भारतीय सेना के एयर डिफेंस यूनिट में हवलदार के पद पर तैनात थे। वह जम्मू कश्मीर के राजौरी में भारत-पाक सीमा पर ड्यूटी दे रहे थे। सोमवार की सुबह जब मनीष अपनी ड्यूटी पूरी कर यूनिट की तरफ लौट रहे थे, तभी घात लगाए आतंकवादियों ने उन पर हमला किया। इस हमले में मनीष कुमार तिवारी शहीद हो गए।

 

पार्थिव शरीर की वापसी की तैयारी

मनीष की शहादत की सूचना सोमवार को करीब 12:00 बजे एयर डिफेंस यूनिट के जेए द्वारा उनके पिता मार्कंडेय तिवारी को दी गई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शहीद के शव को सैनिक सम्मान के साथ उनके घर पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। पार्थिव शरीर मंगलवार देर शाम तक घर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

 

गांव में शोक का माहौल

शहीद की मौत की खबर से पूरे गांव में शोक का माहौल है। स्वजनों के पास संवेदना व्यक्त करने के लिए लोग निरंतर पहुंच रहे हैं। शहीद की पत्नी और परिवार की अन्य महिलाएं रो-रो कर बेसुध हो गई हैं। गांव के लोग परिवार के साथ खड़े हैं।

 

सेना में की 13 वर्षों की सेवा

मनीष कुमार तिवारी ने करीब 13 साल पहले सेना के एयर डिफेंस यूनिट में अपनी सेवा शुरू की थी। उनकी तैनाती के दौरान वह कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में देश सेवा में लगे रहे। पिछले पांच महीनों से उनकी यूनिट को ग्वालियर से स्थानांतरित कर जम्मू कश्मीर के राजौरी में तैनात किया गया था। उनके पिता मार्कंडेय तिवारी भी भारतीय सेना के एयर डिफेंस यूनिट में तैनात रह चुके हैं और सेवानिवृत्त होने के बाद अपने गांव में खेती-बाड़ी का काम करते हैं।

 

प्रशासन और जन प्रतिनिधियों ने दी सांत्वना

घटना के बाद, भोरे प्रखंड प्रमुख राजेश राम, बीडीओ दिनेश कुमार सिंह और बीडीसी केशव समेत अन्य जन प्रतिनिधियों ने शहीद के परिवार से मिलकर सांत्वना दी। प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की पेशकश की गई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>