Published On: Sat, Jun 29th, 2024

Bihar News: जमीन विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या, परिजनों ने गोतिया पर लगाया जान लेने का आरोप


Jamui: Young man beaten to death in land dispute, family accuses Patidar of killing him

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनवेरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनवेरिया निवासी मलहु यादव के 15 बर्षीय पुत्र पीयूष कुमार के रूप में की गई है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। उसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि पीयूष शुक्रवार की रात गांव में हो रहे अष्टयाम को देखने गया। लेकिन सुबह तक वह घर नहीं लौटा। उसके बाद परिजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। वहीं, शनिवार की सुबह उसका शव गांव से सटे नदी के किनारे खेत में पड़ा मिला।

मृतक के पिता मलहु यादव ने बताया कि पांच डिसमिल जमीन को लेकर गांव के ही मोनू यादव, आलोक यादव, नीतीश यादव, कार्तिक यादव, मिथिलेश यादव और दामोदर यादव के साथ कई सालों से विवाद चला आ रहा था। इसलिए शक है कि इन्हीं लोगों द्वारा उसके बेटे की हत्या कर शव को गांव से सटे नदी के किनारे खेत में फेंक दिया। मृतक के पिता ने बताया कि इससे पूर्व इन लोगों द्वारा बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई थी। उसके बाद परिजनों द्वारा जान माल की सुरक्षा को लेकर लक्ष्मीपुर थाने में कई बार आवेदन दिया था। वहीं, मृतक के पिता ने केस के आईओ सावन कुमार पर आरोपी पक्ष से रिश्वत लेकर मामले को रफा-दफा करने का आरोप भी लगाया है।

इधर, घटना को लेकर सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम भागलपुर से बुलाई गई है। जल्द ही एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सैंपल सहित अन्य सुबूत इकट्ठा कर उसे लैब ले जाकर जांच करेगी। उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>