Published On: Tue, Nov 12th, 2024

Bihar News: जदयू प्रत्याशी के बेटे पर नियमों की अनदेखी का आरोप, सरकारी बॉडीगार्ड लेकर चुनावी मैदान में घूम रहे


राजद सांसद ने कहा कि जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी ने बेलागंज उपचुनाव मनोरंजन देवी चुनाव नहीं लड़ रही हैं। उक्त सीट पर केंद्र और राज्य सरकार लड़ रही है। किस हैसियत से जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के पुत्र राॅकी यादव सरकारी अंगरक्षक लेकर चल रहे।


loader

Bihar News: JDU candidate son accused of ignoring rules, roaming around with government bodyguard; RJD

घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


बिहार के चार सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। जिसमें गया जिले के बेलागंज और इमामगंज विधानसभा शामिल है। वहीं बेलागंज विधानसभा सीट हाॅट सीट बना हुआ है। क्योंकि बेलागंज विधानसभा सीट बीते 35 वर्षों से राजद के कब्जे में है। बेलागंज विधायक डाॅ. सुरेंद्र प्रसाद यादव लोकसभा चुनाव में जहानाबाद से जीतने के बाद यह सीट खाली हो गया था। अब इस सीट पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव में बेलागंज सीट से जदयू ने पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

राजद प्रत्याशी ने जमकर किया प्रहार

वहीं जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के पुत्र राॅकी यादव नियमों को ताख पर रख कर सरकारी अंगरक्षक लेकर क्षेत्रों में घूम-घूम कर अपनी मां के लिए लोगों से वोट मांग रहे हैं। हालांकि, इस बात की जानकारी मिलते ही औरंगाबाद के राजद सांसद अभय कुशवाहा ने जमकर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि बेलागंज उपचुनाव मनोरंजन देवी चुनाव नहीं लड़ रही हैं। उक्त सीट पर केंद्र और राज्य सरकार लड़ रही है। किस हैसियत से जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के पुत्र राॅकी यादव सरकारी अंगरक्षक लेकर चल रहे।

भारी मात्रा में हथियार जब्त किया गया था

गया के सीनियर एसपी बताए राॅकी यादव को सरकारी अंगरक्षक मिली है। राॅकी यादव हथियार और सरकारी अंगरक्षक सभी को साथ लेकर चल रहे। कुछ दिन पहले ही मनोरंजन देवी के घर से भारी मात्रा में हथियार जब्त किया गया था। अभी उसका सत्यापन भी नहीं हुआ है। ऐसे मामले से सरकार की नियत और नीति को दर्शाता है। एक तरफ आप दूसरे पर इल्ज़ाम लगाते हैं और दूसरी ओर आप एक को खुली छूट दे रखे है। यह सारा खेल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रही है। उन्होंने जांच की मांग करते हुए कहा कि आखिर राॅकी यादव को किस हैसियत से तीन-चार सरकारी अंगरक्षक लेकर चल रहे है। गया के सीनियर एसपी और डीएम द्वारा सरकारी अंगरक्षक मिली है। इसका जवाब देना होगा। अगर कोई गरीब का बेटा लेकर चलता तब सभी अधिकारी का कान खड़ा हो जाता। इस मामले में सदन में भी आवाज उठाया जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>