{“_id”:”6762b6e5d18db79678015367″,”slug”:”jehanabad-a-man-who-went-to-stop-fight-between-small-children-was-beaten-to-death-ward-councillor-accused-2024-12-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: छोटे बच्चों की लड़ाई छुड़ाने गए शख्स की लाठी और रॉड से पीट-पीट कर हत्या, वार्ड पार्षद पर आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शव रख कर सड़क जाम करते लोग – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जहानाबाद जिले के पर्यटन थाना अंतर्गत बराबर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां छोटे बच्चों के बीच हो रही लड़ाई को छुड़ाने गए 40 वर्षीय शख्स फेकू मांझी को लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों तक प्रदर्शन किया, जिससे बराबर-मखदुमपुर रोड पर यातायात बाधित हो गया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रित की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Trending Videos
वार्ड पार्षद पर हत्या का आरोप
जानकारी के मुताबिक, मृतक फेकू मांझी दिलदारनगर के निवासी थे। वह पिछले दस वर्षों से अपने ससुराल मखदुमपुर मोहल्ले में रह रहे थे। घटना के पीछे गांव की वार्ड पार्षद मिंता देवी और उनके परिवार के साथ पुरानी रंजिश को कारण बताया जा रहा है। मंगलवार को बच्चों के बीच झगड़े में हस्तक्षेप करने पर फेकू मांझी पर वार्ड पार्षद के परिवार ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल फेकू को रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों का आक्रोश और सड़क जाम
मौत की खबर फैलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने बराबर-मखदुमपुर रोड पर शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर थाना अध्यक्ष राजकुमार राय और स्थानीय मुखिया जितेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया और स्थिति को सामान्य किया।
दो गुटों के बीच बढ़ा तनाव
फेकू मांझी की हत्या से गांव में दो गुटों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पुलिस ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। थाना अध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गांव में छाई शोक की लहर
घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है। मृतक फेकू मांझी को शांत और मेहनती व्यक्ति बताया जा रहा है। उनकी हत्या ने न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वार्ड पार्षद और उनके परिवार के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।